No icon

24hnbc

तुक्क्षलाभ के लिए श्रमिकों की जान जोखिम में डालकर ठेकेदार करवा रहा बिजली चोरी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 25 मई 2023। कर लो दुनिया मुट्ठी में से शुरू हुई जिओ की लूट अब इसके ठेका कंपनियों को भी अच्छी लगने लगी है, कभी तो जहां कहीं भी इस नेट प्रोवाइडर कंपनी के ठेकेदार केवल बिछाने का काम करते हैं वह बिजली चोरी जैसा निंदनीय काम भी बड़े फक्र से करते हैं। बिजली चोरी के इस काम को सेठ अपने नीरीह मजदूरों से करवाता है जिससे कोई इन्हें पकड़े भी तो दया और इंसानियत के नाम पर छोड़ दे, और फिर अपने एयर कंडीशन दफ्तर में मजे से नोट गिनता रहे बिलासपुर के विद्यानगर जैसे पौश महंगे सुशिक्षित क्षेत्र में एल 2 लाइन में इन दिनों यह ठेका कंपनी काम कर रही है। मजदूर मध्य प्रदेश लखनादौन सिवनी जिले से लाए गए हैं गड्ढा खोदने के लिए ड्रिल मशीन का उपयोग किया जाता है। बिजली चोरी का काम इन्हीं साधारण श्रमिकों से कराया जाता है इन्हें तो यह भी नहीं पता रहता कि इनका पूंजीपति ठेकेदार बगैर अनुमति बिजली चोरी कर रहा है। और इस अपराध में यदि कार्यवाही हुई तो जेल उन्हें जाना होगा इतना ही नहीं दर्जनों* दुर्घटना और निगम के नोटिस ओं के बावजूद ये ठेकेदार ना तो कार्यस्थल पर सूचना लगाते हैं नाही किए गए गड्ढे की बेरीकेटिंग करते हैं। 
इन दिनों बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है कॉलोनी क्षेत्रों में बच्चे सड़क पर साइकिलिंग का शौक पूरा करते हैं और सड़क पर ठेका कर्मचारियों द्वारा किए गए गड्ढे बच्चों के, पालतू पशुओं के जान को खतरा पैदा करते हैं। पर इस सब लापरवाही बिजली चोरी आदि को रोकने वाला कोई नहीं है जनता ने जिसे अपना पार्षद चुना है वह भी घर पर एसी की ठंडी हवा खाता रहता है। 

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: