No icon

24hnbc

आज हुआ शिवनाथ हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर 2024।
बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सिमगा नगर पंचायत में आज शिवनाथ हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ और अब इस अस्पताल के शुभारंभ होने पर शहर में सर्व सुविधायुक्त मॉड्यूलर आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर से सुसज्जित अस्पताल प्रबंधन के सुविधा नगर वासी तथा आसपास के क्षेत्र वासियों को मिलेगा शिवनाथ हॉस्पिटल परिवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष भागवत सोनकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश दास जी की गरिमा मई में यहां हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ साथ ही साथ नगर पंचायत के समस्त पाषर्दगण, वरिष्ठगढ़, मीडियाकर्मी तथा नगर पंचायत के शहर वासी भी मौजूद रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी शिवनाथ हॉस्पिटल के आमंत्रण को स्वीकार किया और उन्हें शुभकामनाएं बधाई दिए।
चौका आरती व गुरु वंदन का विशेष समागम
शिवनाथ हॉस्पिटल का शुभारंभ में सर्वप्रथम कबीरपंथी संप्रदाय के तत्वाधान में चौका आरती तथा गुरू वंदन पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ जिससे आज अस्पताल के शुभारंभ में चार चांद लग गया साथ ही साथ भगवत प्रेमियों का जन सैलाब भी बढ़ गया इस सदगुरु कबीर चौका आरती में लोगों ने खूब उत्साहवर्धन किया तथा खूब आनंदीत भी हुए। संत कबीर प्रेमियों ने कबीर के दस दोहे
जल में कुंभ कुंभ में जल है, बाहर भीतर पानी।
फूटा कुंभ जल जल ही समाया, यही तथ्य कथ्यो ज्ञानी।।
पानी में मीन प्यासी रे।
मुझे सुन सुन आवे हासी रे॥
बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि।
हिये तराजू तौल के, तब मुख बाहर आनि॥
कस्तूरी कुंडल बसे, मृग ढूंढे वन माहि।
तैसा घट राम है, दुनिया देखै नाहि॥ के बारे में गायन वादन भजन के माध्यम से जाना तथा कबीर के दोहे *दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय। जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय*।। अर्थ - हर व्यक्ति केवल दुख के समय में या किसी मुसीबत में फसने के बाद ईश्वर को याद करता है, और सुख के समय में उन्हें भूल जाता है। के बारे में कबीर अनुयायियों ने आज भजन के माध्यम से सुनाया उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर वासी क्षेत्रवासी अस्पताल प्रबंधन की पूरी टीम सभी उपस्थित रहे।