No icon

पीएम ग्रामीण सड़क बना तालाब

छेरकापुर से कोनारी मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण मे लापरवाही

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2024।
 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बन रही सड़क छेरकापुर मोड़ से छेरकापुर गांव तक की सड़क में किया जा रहा सरेआम भ्रष्टाचार, शासन प्रशासन बेखबर है। बता दें इस मानक विहीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के बनने से पूरे क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब रोड कार्य आचार संहिता के दौरान चल रहा था कार्य पूर्ण होने के 15 दिवस बने हुए थे तभी रोड जीर्ण शीर्ण होने लगा था जिसे समाचार के माध्यम से पत्राचार किया गया था जिस पर तत्कालीन कलेक्टर के एल चौहान द्वारा विभाग के अधिकारीयों मामले को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को गया किन्तु विभाग के अधिकारी और इंजिनियर द्वारा चुनाव चल रहा है करके ध्यान नहीं दिया गया पर आज कि स्थिति मे और बुरा हाल नजर पड रही है साथ ही साथ मानो रोड की स्थिति कई वर्ष पुराना हो गया प्रतीत हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इससे अच्छा तो पहले था जब रोड कच्ची थी अभी तो रोड पक्की हो गयी है फिर भी कच्ची रोड से गैर गुजर हो गया है ग्रामीण बताते है कि ज़ब रोड निर्माण कार्य हो रही थी जिस मानक से मटेरियल डाली जानी चाहिए थी उस मानक के अनुसार नहीं डली जिसके फलस्वरूप आज 15 दिन मे ही रोड उखड़ने लगे साथ ही ज़ब रोड बनाये जा रहे थे तो समय मे पर्याप्त मात्रा मे पानी पानी नहीं डाला गया रोड से लगे घरों के व्यक्तिओ ने बताया गया कि ज़ब रोड बन रहा था तब केवल एक से दो ही पानी डाले है जिस वजह सही तरीके से मटेरियल पक नहीं पायी और जिससे रोड उखड़ने लगे है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि रोड निर्माण के दौरान रखरखाव मे लापरवाही बरती गयी है और रोड निर्माण के दौरान सम्बंधित ठेकेदार के लोग नहीं होने से कच्चे मटेरियल के उपर ही वाहन चलाय जाने से गड्डे हो गए है जिससे वहा पर पानी जाम हो जाता है।
सड़क बनी जानलेवा
सड़क निर्माण आफत बनने के कगार पर जगह-जगह सड़क में दरारें पड़ चुकी है. साथ ही सही ढंग से कांक्रिटकरण नहीं होने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गिट्टी उखड़ हुए हैं. जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण में कुछ दूरी को सीसी रोड बनाया गया है, वो भी घटिया निर्माण होने के कारण सड़क में जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है कांक्रिट उखड़ने के कारण लगे छड़ बाहर निकल आये है बरसात लग जाने के कारण रोड अपने आप को ग्रामीण तालाब का रूप धारण कर रही है जिससे आवागमन करने वाले राहगीरो गाँव के व्यक्तियों रात्रिकालीन मवेशियो छोटे बच्चे पर दुर्घटनाओ के संभावनाये सबसे ज्यादा रहेगी सम्बंधित विभाग न तो सुधार जैसा पहल कार्य कर रही है।