No icon

24hnbc

रेलवे सहकारिता का करोड़ों का घोटाला

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। भारतीय रेल के इतिहास में बिलासपुर का नाम कोयले से लिखा जाने वाला है। बिलासपुर जोन के अर्बन बैंक में जो घोटाला इन दिनों चल रहा है वह पूरे रेलवे को बुरी तरह कलंकित करने वाला है। बिलासपुर स्थित अर्बन बैंक में हर साल 100 करोड़ रुपए का घोटाला हो रहा है और यह पूरा खेल 6 साल में रचा गया इस कोऑपरेटिव सोसाइटी के 1 लाख 36 हजार से ज्यादा शेयर धारक हैं और किसी भी शेयर धारक को 6 साल से लाभांश का वितरण नहीं किया गया जबकि इन्हीं 6 सालों में 1 लाख 36 हजार शेयरधारकों से प्रतिमाह ₹500 न्यूनतम और अधिकतम ₹800 लिया जाता है। यह राशि वेतन से काटी जाती है किंतु किसी भी शेयर धारक को उसका लाभांश दिया ही नहीं जा रहा है बैंक में नियम विरुद्ध तरीके से एक संचालक मंडल 6 साल से कब्जा किया है जानकार तो यहां तक बताते हैं कि 2-2 कोर्ट के स्टे के बावजूद संचालक मंडल नीतिगत निर्णय लिया, नए रिक्रूटमेंट किया, लोन की ईएमआई को बदला, बैंक के भवनों को रिनोवेट किया । और बिलासपुर से बाहर संचालक मंडल की बैठकों पर लाखों रुपए उड़ा दिए संचालक मंडल में बिलासपुर रेलवे के जिस अधिकारी को मनोनीत किया गया है उनकी भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है बैंक घोटालों की परत दर परत स्टोरी क्रमशः जारी रहेगी। 

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: