No icon

नियमो में उलझ रही ट्रैन यात्रा

 

24HNBC  बिलासपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही ट्रेन चला दी है, लेकिन अभी भी वेटिंग टिकट के यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की मनाही है। इस वजह से यात्रियों का सफर रद हो रहा है, लेकिन अभी भी रेलवे द्वारा कोरोनाकाल में बदले नियमों की जानकारी यात्रियों को नहीं है।तो कर सकते हैं सफर : इस समय सबसे ज्यादा परेशान वह यात्री हो रहे हैं, जो अपनों के साथ ट्रेन में सफर कर रहे है। यात्रियों के मुताबिक एक टिकट पर चार यात्री का रिजर्वेशन है और चार में से यदि एक की टिकट कंफर्म हो जाती है और बाकी की वेटिंग रहती है तो उन्हें यह पता ही नहीं की बाकी तीन ट्रेन में सफर कर सकते हैं। वहीं रेलवे के मुताबिक बाकी तीन की टिकट वेटिंग है तो वो भी कंफर्म टिकट वाले यात्रियों के साथ सफर कर सकते हैं।रेलवे नहीं अधिकारी दे रहे राहत : रेलवे ने कोरोनाकाल में ट्रेनों में भीड़ पर नियंत्रण लगाने के लिए सिर्फ कंफर्म टिकट लेने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी है। रेलवे ने इस आदेश को सख्ती से लागू किया है। हालांकि रेलवे अधिकारियों और चेकिंग स्टाफ उन यात्रियों को राहत दे रहा है, जिनकी चार में से एक भी टिकट कंफर्म है।