No icon

ट्रैक्टर रैली में भारी हिंसा

राजधानी में 7 प्राथमिकी दर्ज

24  एच एन बी सी

 

दिल्ली: किसानों द्वारा बीते कल निकाली गई ट्रैक्टर रैली में भारी हिंसा देखने को मिली. एक तरफ प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हथियारों व लाठियों से हमला करते दिखाया गया. वहीं पुलिस द्वारा हालात को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. यही नहीं आलम तो यह रहा कि प्रदर्शनकारी लाल किले पर चढ़ गए और उन्होंने निशान साहिब और किसान संगठनों का झंडा वहां लगा दिया. कल मचाए गए उत्पात पर अब दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है. इस मामले में राजधानी दिल्ली में 7 प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्वी जिले में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं द्वारका में तीन और शाहदरा जिले में एक मामला दर्ज किया गया है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी और मामले दर्ज होने के भी आसार है. बता दें बीते कल यानी 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस अवरोधकों को तोड़ा गया, पुलिस की वाहनों को क्षति पहुंचाई गई और पुलिस के साथ झड़प जैसी घटनाएं देखने को मिली थी.

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक हिंसा में कुल 86 जवान घायल हुए हैं. वहीं हिंसा स्थल पर ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. बता दें कि इस रैली को निकालने को लेकर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक भी हुई थी लेकिन फिर भी राजधानी में ये उत्पात देखने को मिला. हालांकि किसान संगठनों और नेताओं का कहना है कि हिंसा करने वाले लोग उनके नहीं है.