
राज्य में बढ़े कर दाता
- By 24hnbc --
- Monday, 18 Jan, 2021
24HNBC रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते तीन सालों में आयकरदाताओं की संख्या में चार लाख से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश में कुल 650000 करदाताओं ने टैक्स भरा था,जो वित्तीय वर्ष 2018-19 में बढ़कर 1065714 हो गए। जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 व असेसमेंट वर्ष 2020-21 में अब तक करीब नौ लाख से अधिक करदाताओं ने रिटर्न जमा कर दिए है और आडिट वाले करदाताओं को 15 फरवरी तक रिटर्न जमा करना है।