
एसईसीएल का पदोन्नति सिस्टम ध्वस्त
- By 24hnbc --
- Tuesday, 12 Jan, 2021
24HNBC - बिश्रामपुर मैनपाट में आयोजित एसईसीएल संचालन समिति की बैठक से वापसी में बिश्रामपुर प्रवास पर पहुंचे एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य व एसकेएमएस (एटक) के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने एटक कार्यालय में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि एसईसीएल में कर्मचारियों की पदोन्नति का सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। इस वर्ष मात्र 11 सौ कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है। जो नगण्य है, जबकि पूर्व में हर क्षेत्र में कम से कम 15 प्रतिशत कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाता रहा है। संगठन अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने बिश्रामपुर क्षेत्र की श्रमिक कालोनियों में बिजली कटौती पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि कंपनी संचालन समिति की बैठक में पदोन्नति नीति में बदलाव समेत एसईसीएल में डाक्टरों की कमी, एसईसीएल के सभी आवासों आगामी वर्षाकाल के पूर्व एपीपी छत रिपेयर का कार्य पूर्ण करने, जनवरी मे डाटा इंट्री आपरेटर की परीक्षा पूर्ण करने सहित अन्य कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया है।