No icon

24hnbc

ISRO का साल का आखिरी मिशन कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट (CMS-01) 

42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च, यह ISRO का साल का आखिरी मिशन नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट (CMS-01) की लॉन्चिंग की. यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 41 मिनिट पर PSLV-C50 रॉकेट से की गई. कोरोना काल में किसी सैटेलाइट की यह महज दूसरी लॉन्चिंग हैं. CMS-01 भारत का 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट है. यह भारत के जमीनी इलाकों के अलावा अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप भी कवर करेगा. यह ISRO का इस साल का आखिरी मिशन भी है.

यह सैटेलाइट सात साल तक काम करेगा. डॉक्टर सिवन ने बताया कि PSLV-C50 ने सफलतापूर्वक CMS-01 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को पहले से तय ऑर्बिट में पहुंचा दिया है. उन्होंने सैटेलाइट के बेहतर काम करने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सैटेलाइट अच्छी तरह से काम कर रही है और तय स्लॉट में अगले 4 दिनों में पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने टीम के काम भी सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने कोविड-19 महामारी के हालात में बहुत अच्छी और सुरक्षित तरह से काम किया.