
24hnbc
6 आईएएस, 9 आईपीएस नाम के पैनल पे आयोग चुनेगा 5 नाम
- By 24hnbc --
- Thursday, 12 Oct, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर,13 अक्टूबर 2023।
बुधवार शाम को जब इलेक्शन कमीशन ने छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टर और तीन पुलिस अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से हटाया तो लोगों को ऐसा लगा कि कोई बहुत बड़ी अनियमित हो गई होगी। सूत्र बताते हैं कि चुनाव आयोग का या फैसला पूर्व निर्धारित था और चुनाव की समीक्षा बैठको के दौरान आए कामकाज को देखकर लिया गया था। जितनी जल्दबाजी में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक हटाए गए उसके बाद नई पद स्थापना को लेकर देर लग रही है।
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में चुनाव 20 सीट का आज नोटिफिकेशन जारी हो गया और राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई परंपरा अनुसार निर्वाचन आयोग ने तीन-तीन नाम का पैनल मांगा। 2009 से 2012 के बैच के आईएएस, आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजो बताया जाता है। 6 नाम कलेक्ट्री के लिए और 9 नाम पुलिस अधीक्षक के लिए आज शाम तक नियुक्ति घोषणा की उम्मीद की जा सकती है।