
24hnbc
डिजिटल भारत में परंपरागत तरीके से चल रहा नालियों की सफाई
24hnbc.com
बिलासपुर, 13 सितंबर 2023।
साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के जोन मुख्यालय वाला बिलासपुर रेलवे मंडल का सिरमौर स्टेशन बिलासपुर जिसका पार्किंग ठेका करोड़ों में होता है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत, डिजिटल इंडिया, वंदे भारत ट्रेन वाला भारत ऐसा देश जिसके रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे को मंत्र देते हैं। में सफाई व्यवस्था इतनी बदहाल कि स्टेशन के बाहर नालियों की सफाई के लिए कोई आधुनिक मशीन भी उपलब्ध नहीं, क्या इसे ही अंतरिक्ष में चंद्रयान भेजने वाला देश कहेंगे।
यात्री से करोड़ों रुपए वसूल कर रेल मंत्रालय ने क्या नालियों की सफाई के लिए एक आधुनिक मशीन नहीं खरीद सकता। बिलासपुर में जेढआरयूसीसी, डीआरयूसीसी में कई सांसद और विधायक बैठकों में केवल नाश्ता करने जाते हैं, या अपने चहेतों को ठेका दिलाने जाते हैं।
आधुनिक सुविधा से लैस होने का दावा करने वाला बिलासपुर के रेलवे स्टेशन पर नाली की सफाई इस स्तर हैं तरीके से होती है जहां 10 एमएम लोहे की रोड पर एक ₹2 की सीमेंट बोरी बांधकर पांच लोग नाली साफ करते हैं। और सफाई का ठेका जिसकी शर्तों में आधुनिक मशीन से सफाई की शर्त अनिवार्य है। या यह मान ले कि जिस भी ठेका कंपनी को सफाई का काम सौंपा गया इसका परीक्षण करने वाला जिम्मेदार रेलवे अधिकारी के ऑफिस या घर पर रुपए पहुंचा दिया गया था।
रेलवे के अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ बेशर्मी पूर्वक इस मिशन पर लगे हैं की यथाशीघ्र भारतीय रेल निजी हाथों में सौंप दी जाए।
