No icon

24hnbc

एमसीएल से दोबारा पीटा एसईसीएल

24hnbc.com
बिलासपुर, 11 जुलाई 2023। भारत में कोयला उत्पादन में सिरमौर रही एसईसीएल लगातार दूसरी बार महानदी कोल लिमिटेड से उत्पादन में पिछड़ गई है। एमसीएल ने 2023 - 24 की तिमाही में 461 लाख टन कोयला खनन किया जबकि एसईसीएल लक्ष्य से पीछे थी कहा जाता है कि खराब प्रदर्शन के कारण ही पिछले अध्यक्ष सह प्रबंधक निर्देशक सीएमडी एपी पंडा हटाए गए। और उनके स्थान पर डॉक्टर प्रेम सागर मिश्रा लाए गए पर हासिल लक्ष्य 443 लाख टन से 41 लाख टन उत्पादन कम हुआ। और एसईसीएल 417 पर अटक गया देश की सबसे बड़ी खदान गेवरा एसईसीएल में है। 46 अंडरग्राउंड और 21 खुली खदानों पर काम के बावजूद एसईसीएल उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही सूराकछार, बल्गी, रजगामार खदानी घाटे में है। ढेलवाडीह, सिंघाली, बगदेवा, नो प्रॉफिट नो लॉस पर है। गेवरा, दिपका, कुसमूंडा लक्ष्य से पीछे है लगातार चलने वाला भू विस्थापितों का आंदोलन जमीन अधिग्रहण में कानूनी दिक्कतें एसईसीएल को परेशानी में डालती है। कुछ का कहना है कि यह सब सोचा समझा षड्यंत्र है और कोयले के ब्लॉक को निजी क्षेत्रों में सौंपने की साजिश है।