
24hnbc
छत्तीसगढ़ का दवा बाजार पटा पड़ा है नकली माल से
- By 24hnbc --
- Monday, 03 Apr, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 4 अप्रैल 2023। 1 अप्रैल से पेन किलर एवं एंटीबायोटिक दवाई महंगी हो गई यह एक बड़ी समस्या है पर इससे भी बड़ी समस्या है दवा मार्केट में नकली दवाई और स्तर हीन दवाई। यह भी हमें तब पता चलता है जब विदेश में हमारी किसी फार्मा कंपनी की दवा खराब खराब पाई जाती है इसे ऐसा कहा जा सकता है कि देश के नागरिक तो गिनीपिक है और हमारे पैर खुर से भी गै बीते हैं। 28 मार्च के दिन भारत के ड्रग कंट्रोलर में 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए यह जांच 20 राज्यों में 15 दिनों के भीतर कैसे हो गए यह कोई समझने की बात ही नहीं समझने की बात ही नहीं है। कुछ माह पूर्व भारत में बना खांसी का सिरप विदेश में किया गया और बड़ी संख्या में बच्चे बच्चे मर गए। यह कांड जांबिया, उज़्बेकिस्तान का है डब्ल्यूएचओ ने अपना परिणाम जांच परिणाम भारत के संबंधित मंत्रालय को भेजा सब आदत अनुसार मंत्री महोदय ने कह दिया हमारी दवा कंपनियों के खिलाफ साजिश है पर जब ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने एक साथ 18 कंपनियों का लाइसेंस रद्द किया तब मंत्री जी का वह वाला बयान जिसमें विदेशी साजिश बताई गई थी पर जवाब नहीं मिला। 22 नकली दवाओं के ब्रांड यूपी में बन रहे थे और इसकी शिकायत ब्राजील ने की है। 2013 में प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी पर अमेरिका में 50 हजार करोड़ का जुर्माना हुआ इसे कंपनी ने अदा भी किया। पर यही कंपनी भारत देश में ठक्के के साथ व्यापार करती है। हमारी सरकार हमारे ही नागरिकों को नागरिक ना मानकर गिनीपिक मानती है भारतीय दवा 20% स्तर हिना है। 2007 से 2020 के बीच में 7500 नमूने फेल हुए, 2018 में जेनेरिक दवाओं में 4.5% दवाई घटिया घटिया पाई गई। 12000 फार्मा कंपनियों में से एक चौथाई कंपनियां डब्ल्यूएचओ के स्टैंडर्ड पर खरी नहीं उतरती है ऐसे में भारत का फार्मा व्यापार जब कभी भी विदेशी बाजार की ओर बढ़ता है उसकी पोल पट्टी खुल जाती है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश लगे हुए उत्तर प्रदेश, गुजरात की फार्मा कंपनियों से ब्लो स्टैंडर्ड, नकली दवा छत्तीसगढ़ में खूब भरी जाती है। जब कभी भी किसी फार्मा कंपनी का माल विदेश से स्तर हीन होने के कारण वापस भेज दिया जाता है उसे इन्हीं राज्यों में खपाया जाता है। छत्तीसगढ़ में तो सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से सैंपल के नमूने और रिपोर्ट इच्छा अनुसार बना दी जाती है। याद करें नसबंदी कांड कांग्रेस भाजपा ने कैसे इस पूरे प्रकरण को गायब ही कर दिया। अंत में ना सर्जरी के औजार गलत थे, ना दवा गलत थी, ना डॉक्टर गलत था ऐसे में सनातन धर्म ही काम आता है मरने वालों के कर्म दंड थे बाकी सब तो संत हैं।