
24hnbc
कितनी लाली तब्दील हो गई काले में...
- By 24hnbc --
- Tuesday, 27 Sep, 2022
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 28 सितंबर 2022। बाजार से शनय-शनय लाली गायब हो गई और गायब होकर काली हो गई पर अब पूछने की हिम्मत कोई नहीं करता जो इस प्रश्न को काले धन से जोड़ लेते थे शायद लाली को काले में तब्दील कर रहे हैं तभी तो पूछते नहीं..... या अपने ही बनाए हुए नोट के बीच ढेर लगा कर बैठ गए हैं। 2000 के जितने नोट बाजार से गायब हुए हैं और ब्लैक मनी में बदले हैं उनका मूल्य 9 लाख करोड रुपए से अधिक होता है। वर्ष 2016-17 में 2000 के 354.29 करोड़ नोट छपे 17-18 में 11.15 करोड़ नोट छपी और 18-19 में 4.66 करोड़ नोट छपे 18-19 और 19-20 के मध्य 7.2 करोड़ नोट की कमी हुई 2019-20 में 2000 मूल्य वर्ग का एक भी नोट नहीं छपा, 2017-18 में 2000 मूल्य वर्ग के 33630 लाख नोट चलन में थे जिसका मूल्य 6.72 करोड रुपए होता है। उसके बाद इसमें 27% की कमी आई अभी 24.510 लाख नोट चलन में है जिसका मूल्य 4.90 लाख करोड़ होता है कोई इस बात को पूछता ही नहीं 9 लाख करोड रुपए 2000 मूल्य वर्ग के कहां गए। देश की आर्थिक स्थिति जिस परेशानी की दौर से गुजर रही है उस दौर में भी अब ब्लैक मनी पर कोई बात नहीं करना चाहता जबकि यह पूरी ब्लैक मनी 2015 के बाद ही पैदा हुई है, क्योंकि जब 2014 के बाद नोटबंदी हुई तो 500 और 1000 का 99.9% रुपया वापस हो गया था। इसका सीधा अर्थ है देश में नगद ब्लैक मनी समाप्त हो गई थी और अब यदि 2000 मूल्य वर्ग के 9 लाख करोड रुपए बाजार से गायब हैं तो इसे लाली का काला होना क्यों ना कहा जाए. .... पर सीता मैया को तो राशन के बोरे पर सीईओ के फोटो होने ना होने की चिंता है। उन्हें लाल का काला हो जाना क्रूड ऑयल का लगातार सस्ते होने के बावजूद पेट्रोल के दाम का कम ना होना ना तो अखंडता है ना ही उन्हें इस बात पर कोई चिंता होती है। उन्हें चिंता है जीएसटी के सर्वोच्च कलेक्शन की जो आम आदमी का पेट काटकर किया जा रहा है।