No icon

24hnbc

कैसे घोषणा हुई लॉकडाउन की अब खुलेगा यह भेद

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन लगाने की प्रधानमंत्री की घोषणा के पहले किन-किन विभाग से विचार विमर्श किया गया और पीएम इस निर्णय पर कैसे पहुंचे इस संदर्भ में आरटीआई के तहत पीएमओ से जानकारी मांगी गई थी किंतु जानकारी देने से इंकार कर दिया गया। आवेदन करता बीबीसी ने अपील की केंद्रीय सूचना आयोग सीआईसी ने पीएमओ को निर्देश दिया है कि वह अपने निर्णय की दोबारा समीक्षा करें मांगी गई जानकारी बिंदुवार तरीके से दें। सीआईसी के मुख्य सूचना आयुक्त बीके सिन्हा ने यह आदेश 11 जुलाई को जारी किया।