
24hnbc
रेलवे प्लेटफार्म पर नो बिल नो पे का स्लोगन जुमला, एक बिल के लिए करना पड़ता है आधा घंटा इंतजार
- By 24hnbc --
- Sunday, 03 Jul, 2022
24hnbc.cim
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। एक तरफ रेलवे यात्री गाड़ी घटाने रद्द करने की नीति पर चल रहा है दूसरी तरफ प्लेटफार्म पर स्टॉल लगाने वाले मनमर्जी पर उतारू हैं एक समय था जब रेलवे मिनिस्ट्री ने नो बिल नो पे का नारा लगाया यह स्लोगन अभी भी प्लेटफार्म के स्टॉल पर शोभायमान हैं। किंतु कितने स्टॉल वाले अपने इस स्लोगन का पालन कर रहे हैं इसका एक उदाहरण हमें तब मिला जब हमें 2 जुलाई को प्लेटफार्म नंबर 4-5 से काम पड़ा, हमें अपने परिवार को 12856 इंटरसिटी से यात्रा करनी थी ट्रेन आने में विलंब था यथा फूड स्टॉल नंबर 24 लाइसेंस धारक मेसरस सुनील जो प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर ही संचालित है से कुछ स्नैक्स लिए और पैसा देने के पूर्व बिल की मांग की पहले तो स्टॉल पर खड़े युवक ने बिल नहीं है कहां बाद में दबाव डालने पर थोड़ी देर बाद ले लीजिएगा का बहाना मारा दबाव बनाने पर भी उसे बिल काटने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लगा। अब साफ बात है कि नो बिल नो पे का स्लोगन मात्र जुमला है वैसे ही जैसे कभी हर भारतीय नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए आने थे। आप कल्पना करें कि आपकी ट्रेन खड़ी है और आपने सामान ले लिया है अब बिल के लिए क्या कोई यात्री आधा घंटे इंतजार कर सकता है यदि आधा घंटे इंतजार करेगा तो क्या यह माने की भारतीय रेल की दशा इतनी खराब हो चुकी है कि वह एक स्टेशन पर आधा घंटा से ज्यादा खड़ा रहती है। और यह हालत बिलासपुर स्टेशन की है जहां पर डीआरएम है एसईसीआर का जोन मुख्यालय है डी आर यू सी सी, जेड आर यू सी सी नाम की दो सलाहकार समितियां हैं जिनमें सांसद से लेकर विधायक तक और कई बड़े नामचीन शब्द नागरिक इसके सदस्य हैं।