
24hnbc
बुलेट ट्रेन का दिखाया सपना, छिन गई पैसेंजर भी
24hnbc.com
समाचार - कोटा / बिलासपुर
कोटा/ बिलासपुर । कोटा रेलवे स्टेशन का यह फोटो वर्तमान कहानी को बयां करता है , तभी इस स्टेशन के बाहर ऑटो वालों की लाइन लगी रहती थी सामने 1 दर्जन से अधिक फल, चाट, चाय की दुकानें सुबह से देर रात तक खुली रहती थी बस्ती के बाशिंदों को कभी चाय की तलब लगती थी तो कदम अपने आप रेलवे स्टेशन की ओर उठ जाते थे। उसके बाद आया कोविड -19 पूरे देश के समान कोटा में भी प्लेटफार्म खाली हो गया नागरिकों को लगा कुछ समय की बात है जब ट्रेनों के पहिए फिर से चलेंगे तो यह रेलवे स्टेशन फिर से आबाद हो जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं नागरिकों ने कभी स्वयं, कभी नेताओं के साथ कभी जनप्रतिनिधियों के साथ कभी सिविल सोसाइटी के साथ कभी कोटा में कभी बिलासपुर एस सी आर के जोन मुख्यालय पहुंचकर कभी डीआरएम को तो कभी जोन के जीएम को ज्ञापन दिए। पर इस उदास रेलवे स्टेशन की आंखें अब पथराती नजर आ रही है । ट्रेन निकलती तो है कि नहीं तू ना रुकने के कारण यात्री ना तो उतरते हैं और ना ही चढ़ते हैं। कोटा में ऐसे दर्जनों परिवार हैं जो इसी रेलवे स्टेशन के भरोसे अपना चूल्हा, चौका चलाते थे पर विश्व गुरु 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने निकले बुलेट ट्रेन के स्वप्न दिखाने वाले नेताओं को इस क्रम में दो चार दर्जन चूल्हो की क्यों चिंता सताने लगे... ?