
24hnbc
एसईसीआर में विज्ञापन घोटाला बड़े अधिकारी ने अपनी चहेती कंपनी को खूब किया उपकृत
- By 24hnbc --
- Tuesday, 03 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। भारतीय रेल के सबसे कमाऊ जोन एसईसीआर में बड़ा विज्ञापन घोटाला हुआ है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस विज्ञापन घोटाले से जिसे राजस्व की क्षति हुई वह शिकायतकर्ता नहीं है। शिकायतकर्ता एक अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनी है जिसे विज्ञापन का ठेका तो मिला किंतु आउटडोर और इंडोर स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड नहीं प्राप्त हुए। पहले शिकायतकर्ता छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है और अब यह मामला देश के सर्वोच्च अदालत में लंबित है। जोन में विज्ञापन घोटाले की पूरी जड़े बिलासपुर में हैं यहीं से इस खेल का आगाज हुआ इस खेल में प्रति महीने एक बड़ी रकम कुछ महिला अधिकारियों को भी जाती थी। घोटाले का तरीका सीधा सा है एक अधिकारी ने अपनी चहीते फर्म को बिना टेंडर आउटडोर, इंडोर विज्ञापन वोड दे दिए और यह करिश्मा केवल बिलासपुर स्टेशन पर नहीं नागपुर से झारसुगड़ा और कटनी लाइन में हुआ इतना ही नहीं जगदलपुर अंबिकापुर जैसे छोटे स्टेशन भी इस खेल से नहीं बचे इस पूरे घोटाले की जानकारी सूचना के अधिकार के माध्यम से एकत्र करने की कोशिश जारी है किंतु पहले विभाग अपने रेल अधिकारी के दबाव में जानकारी नहीं दे रहा था अपील दर अपील होते हुए अब यह मामला केंद्रीय आयोग के पास तक है और फिलहाल संबंधित अधिकारी उपस्थित होने से बच रहा है।