
24hnbc
0 से सीधे 43 हेलीकॉप्टर का मालिक बनी स्टार 9
- By 24hnbc --
- Sunday, 01 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। सरकार ने आखिरकार अपनी 51% साझेदारी बेचकर पवनहंस एक ऐसी कंपनी को बेच दिया जो अभी 6 माह पुरानी है। पवनहंस जैसी ऐतिहासिक विरासत को खरीदने वाला स्टार 9 मोबलिटी का पंजीयन दिनांक 29 अक्टूबर 2021 है। सरकार ने अपनी 51% हिस्सेदारी मात्र 211 करोड़ में नीचे दी पहले 51% हिस्सेदारी का 500 करोड़ आंका गया था बाद में बेस प्राइस 200 करोड़ रख दी गई और मात्र 11 करोड़ ज्यादा मिलने पर इसे बेच दिया गया। पवनहंस खरीदने वाली स्टार 9 के पास 0 हेलीकॉप्टर है जिसे देसी भाषा में बाबाजी का ठुल्लू कहते हैं। उनके एसोसिएट के पास तीन हेलीकॉप्टर हैं फेसबुक की फोटो में यह कंपनी बाबा रामदेव यादव और उनके चेले बालकृष्ण को उड़ाती रहती है । पवनहंस के पास 43 हेलीकॉप्टर है लाखों उड़ानों का अनुभव है दक्षिण एशिया में इसे सर्वाधिक उड़ान वाली कंपनी माना जाता है। 2014-15 में पवनहंस ने सरकार को 223.69 करोड़ का लाभांश छुपाया था उसके बाद सरकारी नीतियों के चलते कंपनी को घाटे में दिखाया जाने लगा और अंत में मात्र 211 करोड़ में बेच दिया गया। भक्तों भाइयों बहनों हमारे गड़े हुए अवतार ने एक और विरासत बेचने में सफलता पाई तो ताली-थाली बजाना तो बनता है।