No icon

24hnbc

पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा 25 टन कोयला

24hnbc.com
समाचार - कोरबा
कोरबा। कोरबा जिले से  खबर सामने आ रही है जिसमें पुलिस ने अवैध रूप से डंप रखे 25 टन कोयले को जब्त किया है। मामले में जानकरी देते हुए पुलिस ने बताया कि चोर ने कोयलों की चोरी कर ग्राम रलिया के खदान किनारे डंप करके रखा था। इस मामले में हरदी बाजार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।