
24hnbc
टुकड़ा गैंग जिम्मेदार कौन......?
- By 24hnbc --
- Monday, 07 Feb, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। 2014 में भारत देश के प्रधानमंत्री को यदि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लक्षित करते हुए सर्वाधिक कमेंट किए तो वह मुख्यमंत्री गुजरात प्रदेश का था। प्रदेश गुजरात के सीएम पद को उसने तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह पीएम नहीं बन गया। देश के प्रधानमंत्री पद पर व्यक्ति पर खूब कीचड़ उछाला और प्रधानमंत्री बनने के बाद वही व्यक्ति हर उस प्रदेश के मुख्यमंत्री को लक्षित करके कुछ ना कुछ कहता है जहां पर भाजपा या भाजपा समर्थित इंजन नहीं है पदों के अवमूल्यन की घटिया नीति किसने शुरू की पद को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की जगह इंजन किसने बना दिया. ... । लोकसभा ना चले तो विपक्ष जिम्मेदार और इस बात को सिद्ध करने के लिए सेंट्रल इंजन ने पूरे देश में डिब्बे से लेकर गार्ड के अंतिम डिब्बे तक को अलग-अलग शहरों में पत्रकार वार्ता के माध्यम से जा जाकर पैसा खर्च कर कर के सिद्ध करने की कोशिश की इस बार पांच राज्यों का चुनाव है। लोकसभा का सत्र ही इसलिए हो रहा है कि अपना चुनाव प्रचार संसद के मंच से कैसे किया जा सके विपक्ष को तो यह नैतिक हक है और उसकी ड्यूटी है कि वह सरकार को कटघरे में खड़ा करें और यदि देश के तमाम विपक्षी दल ऐसा करते हैं तो कोई गलत नहीं है फिर चाहे वक्तव्य राहुल गांधी का हो, मनोज झा का हो, या टीएमसी का कोई सांसद लेकिन जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री बोले और वह देश के जनता के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने के स्थान पर एक राजनैतिक दल को कोसने लगे तो यह पता चलता है कि संसद का स्तर हीन उपयोग कौन कर रहा है। 7 तारीख को शाम के समय जब देश के प्रधानमंत्री ने बोलना प्रारंभ किया तो जनता सुनना चाहती थी कि रक्षा बजट में करोड़ों की कमी क्यों हुई क्या यह पैसा पैगासस की खरीदी में गया, टैक्स वसूली, संपत्ति बेचो, कर्जा लो के अलावा केंद्र सरकार के पास देश को गर्त में डालने वाली प्रणाली के अलावा कोई अच्छी प्रणाली नहीं है। देश के भीतर बढ़ रही और समानता दूर कैसे होगी बेरोजगारों को सम्मानजनक रोजगार कैसे मिलेगा। किसानों पर अब कुछ क्यों नहीं कहा जाता मेक इन इंडिया अब क्या हाल है जिस देश में शिक्षा पटरी से उतर गई हो वहां डिजिटल शिक्षा कैसे स्थान लेगी आम जनता 84% की आए गति और केवल 102 लोगों की आय कैसे बड़ी 32 करोड़ आबादी बीपीएल कैसे हो गई। देश में 7 करोड़ से अधिक धनराशि रखने वाले लोगों की संख्या मात्र 412000 कैसे बची के अलावा लोगों को यह भी रुचि थी कि ऑक्सीजन की कमी, पलायन, भुखमरी संप्रदायिक उतार चढ़ाव विभाजन कारी पड़ोसी चीन, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल के साथ भारत के संबंध जैसे विषयों पर संसद का नेता कुछ बोलेगा पर उनके तो दो लक्ष्य हैं और दोनों नकारात्मक हैं। पहला लक्षण कांग्रेस पार्टी को पानी पी पीकर कोसना और दूसरा जूस पी पीकर देश के 2 उद्योगपतियों को पोसना । और दूसरा काम नकारात्मक इसलिए है कि दो को पोसने के लिए देश की 82% आबादी को गरीब और गरीब बना रहे हैं ऐसी नकारात्मकता स्वतंत्र भारत के इतिहास में इसके पहले नहीं देखी गई।