
24hnbc
कोलेटरल फ्री ऋण का दायरा बड़ा
- By 24hnbc --
- Thursday, 12 Nov, 2020
एमएसएमई आत्मनिर्भर भारत में तीसरे पैकेज की घोषणा केंद्र ने दिवाली के 2 दिन पहले की इमरजेंसी क्रेडिटलाइन गारंटी स्कीम 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी गई है। योजना का दायरा 26 इस स्ट्रेक्ट सेक्टर और हेल्थ केयर तक बढ़ा है । जिसका अर्थ यह है कि हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, रियल स्टेट , होटल, रेस्टोरेंट पावर , एमएफसीजी अब बिना कोलेटरल लोन ले सकेंगे आत्मनिर्भर भारत के जरिए 3 लाख करोड़ रुपए बांटने का लक्ष्य रखा गया है हालांकि अभी तक 2.05 लाख करोड रुपए के कर्ज को ही मंजूरी दी जा सकी है 26 सेक्टर और स्वास्थ्य क्षेत्र कंपनियां जिसका बकाया कर्ज 50 करोड़ से 500 करोड़ रुपए के बीच है इस योजना के तहत लाभ मिलेगा योजना को विस्तार भी मिला है। फर्टिलाइजर में सब्सिडी ई एमजीकेवाई के तहत 116 जिलो के मजदूरों को रोजगार के साथ निर्माण क्षेत्र को मदद दी जाएगी इसमें सरकारी ठेकों में ठेकेदारों को अरनेस मनी डिपॉजिट करने से छूट मिलेगी परफारमेंस स्वीकृति 10% से घटाकर 3% कर दी गई है।