
24hnbc
अर्बन बैंक के खिलाफ होने वाला प्रदर्शन कोविड-19 के कारण रुका
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । करोड़ों रुपए के लाभांश का वितरण न करने वाले बैंक अर्बन के खिलाफ होने वाला धरना स्थगित हो गया है। असल में बैंक के खिलाफ 6 जनवरी को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन तथा बैंक के समस्त शेयर धारक डीआरएम भवन के सामने जंगी प्रदर्शन करने वाले थे किंतु कोविड-19 पर कल 4 जनवरी को कलेक्टर द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एक मीटिंग में प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला किया।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि बैंक में बड़ा शेयर घोटाला हुआ है 2016 से बिना एजीएम मीटिंग के नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। सस्पेंस अकाउंट में भी लाखों का घपला है बैंक के 18 डायरेक्टर और 3 मुखिया आपस में लाभांश का बंदरबांट कर रहे हैं।