No icon

24hnbc

आकाश में हमारी पहचान VT की दासता से से कब मिलेगी मुक्ति

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। शहरों के रेलवे स्टेशनों के बाजारों के नाम बदलकर शासन यह दिखाता है कि उसने क्रांतिकारी परिवर्तन कर दिया। एयर इंडिया इंडियन एयरलाइंस बिक गई भक्तों ने कहा न्याय हो गया। हर समस्या की जड़ नेहरू ने टाटा से छीनी थी और हमने टाटा को वापस कर दी न्याय हो गया किंतु आज तक भारत देश के किसी भी जहाज का साइन क्यों नहीं बदला जब कभी भी आप हवाई अड्डे गए होंगे तो विमान के पीछे की ओर तीन नंबर और दो अक्षर का एक कोड होता है जो कि बहुत स्पष्ट नजर आता है भारत देश को यह कोड VT मिला है अब VT का फुल फॉर्म भी समझ ले विक्टोरिया टैयरेक्टरी या वॉइसराय टैयरेक्टरी पाकिस्तान ने तो AP और ASZ ले लिया था 1929 में ICAO अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान संगठन ने यह व्यवस्था बनाई की हर देश के विमान का कोड होगा। अंतरराष्ट्रीय परिवहन में यही कोड विमान की पहचान होती है पहले दो अक्षर देश का कोड है और आखिरी के 3 डिजिट विमान की पहचान है जब यूपीए की सरकार थी तो उस समय यह प्रयास हुआ था की VT कोड बदल जाए किंतु भारत को INBH जैसे अक्षर नहीं मिले उस समय तो कमजोर सरकार थी ऐसा कहा जाता है अब तो मजबूत सरकार है बहुमत वाली सरकार है भारत देश सुरक्षा परिषद का सदस्य है अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों को हमारे नेता नाम से संबोधित करते हैं तो क्या उचित नहीं होगा की गुलामी के प्रतीक विक्टोरिया के ठप्पे को बदल लिया जाए।