
24hnbc
मुख्यमंत्री नंबर 1 राज्य गरीबी में नंबर 7
- By 24hnbc --
- Thursday, 02 Dec, 2021
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। देश में सर्वाधिक गरीब राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ राज्य सातवें नंबर पर है। पहला स्थान बिहार को हासिल हुआ है सबसे बढ़िया स्थिति पांडुचेरी की है। बिहार में 51.91 प्रतिशत, राजस्थान में 29.46, उड़ीसा में 29.35, नागालैंड में 25.23, अरुणाचल में 24.27 प्रतिशत आबादी बीपीएल है। सबसे कम गरीबी पांडुचेरी में है यहां पर केवल 1.72% आबादी गरीबी रेखा के नीचे है लक्ष्यदीप 1.82, अंडमान निकोबार 4.30, दिल्ली 4.79 चंडीगढ़, 5.97 प्रतिशत आबादी गरीब है।