
24hnbc
अगले वित्तवर्ष में अर्थव्यवस्था सुधारने की आस : खारा
- By 24hnbc --
- Saturday, 07 Nov, 2020
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शनिवार को कहा कि चाइनीस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था के धारासाही होने वाले देश की अर्थव्यवस्था में सुधार का रुख दिख रहा है और उम्मीद है यह यह अलगे वित्तवर्ष में तेजी की राह पर लौट आएगी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में बुनियादी बदलाव होगा और अब यह अधिक परिपक्व अर्थव्यवस्था बनेगी क्योंकि आर्थिक इकाइयां लागत को सीमित रखना सीख रही हैं।
खारा बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वार्षिक आमसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, '' अर्थव्यवस्था के अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है। आर्थिक इकाइयों के स्वरूप में बदलाव एक सामान्य बात होगी और इनमें से कुछ बदलाव स्थायी होंगे। खारा ने कहा कि गिरावट के दौर से बाहर आने के लिए अर्थव्यवस्था में 'लचीला रुख दिखा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक कुछ सकारात्मक संकेत दिखने लगे।