
24hnbc
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर
- By 24hnbc --
- Thursday, 09 Sep, 2021
24hnbc.com
समाचार -
नई दिल्ली. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. आटीआर पोर्टल में आ रही दिक्कतों के कारण ये दूसरी बार है जब ITR फाइल करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. इससे पहले चालू वित्त के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था. अब सरकार ने इसे फिर से बढ़ा दिया है. इसके अलावा टैक्स ऑडिट रिपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय/घरेलू लेनदेन के बारे में रिपोर्ट सबमिट करने की डेडलाइन भी 15 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है. सबसे पहले रिपोर्ट सबमिट करने की डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर किया गया.
लेकिन अब अब केंद्र ने इसे फिर बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है. इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय/घरेलू लेनदेन के बारे में रिपोर्ट सबमिट करने की डेडलाइन को भी 30 नवंबर 2021 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 कर दिया है. दरअसल, टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने आईटीआर फाइल करने के लिए नया पोर्टल तैयार किया है, जिसे 7 जून को लॉन्च किया गया. पहले वेबसाइट एड्रेस incometaxindiaefiling.gov.in था, जो अब बदलकर incometax.gov.in हो गया है. लेकिन रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को आसान करने के लिहाज से डिजाइन किए गए इस पोर्टल में लगातार दिक्कतें आ रही हैं.