No icon

24hnbc

17 मई तक के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने किया 31 ट्रेनों को रद्द

 24 HNBC. बिलासपुर

 

Indian Railways/IRCTC: यात्रियों की कमी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 मई से 17 मई तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, ये 31 ट्रेनें रद की गई हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways/IRCTC: कोरोना महामारी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, महामारी की वजह से लोग यात्रा करने से भी हिचक रहे हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. रेलवे ने पहले ही कई रूट्स पर कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. अब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भी बुधवार, 12 मई से असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से सर्कुलर साझा किया, जिसमें लिखा है कि, “खराब संरक्षण के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.” एनएफआर के अनुसार, 12 मई से कुल 31 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिनमें से कुछ ट्रेनें 13, 14 और 15 मई से कैंसिल रहेंगी.