No icon

24hnbc

कोचिंग पर अब संभाग आयुक्त हुए सख्त, जारी होगा निर्देश

24hnbc.com
बिलासपुर, 25 जनवरी 2025। 
बिलासपुर में कोचिंग संस्थानों की मनमानी और कुछ ख्याति प्राप्त स्कूलों में डमी एडमिशन पर एक विस्तृत शिकायत संभाग आयुक्त को की गई। आयुक्त ने विषय की गंभीरता और शैक्षणिक वर्ष की प्रारंभ होने की स्थिति को देखते हुए इसकी रोकथाम नियमों के पालन पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए आदेश दिए। 
बिलासपुर सहित आसपास के कोचिंग द्वारा नियमों का पालन नहीं करने, भ्रामक विज्ञापन, फैकल्टी की जानकारी नहीं देने, डमी एडमिशन का जुगाड़ करने संबंधी समाचार हमने लगातार प्रकाशित किए हैं और शैक्षणिक क्षेत्र के दिग्गज हमारी बातों से मुक सहमति भी रखते हैं। स्कूल कोचिंग यहां तक की नर्सिंग कॉलेज, निजी कॉलेज और निजी विद्यालयों में जिस तरीके की मनमर्जी लगातार बढ़ रही है। वह शैक्षणिक क्षेत्र में गिरते साख की ओर इशारा करती है। छात्र को उसके पालक को पैसा उगलने वाली मशीन समझा जाता है और डिग्रियों का व्यापार किया जाता है।