No icon

24hnbc

स्टे के बावजूद बर्जेस में बैक डोर से प्राचार्य बदले जाने की खबर

24hnbc.com
बिलासपुर, 14 दिसंबर 2024। 
छत्तीसगढ़ के रजिस्टर और सोसायटी से 5.12 की तारीख से छत्तीसगढ़ डायोसिस द्वारा स्कूलों में किया जा रहे कामकाज पर रोक लगा दी गई। सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आज ड्यूटी के दिन भी बर्जेस स्कूल के प्राचार्य के संबंध में रद्दोबदल का प्रयास होता रहा। ऐसा कहा जाता है कि बर्जेस स्कूल की एक जांच में दो करोड़ से अधिक की रकम की अनियमितता का एक मामला स्कूल संचालन समिति के लिए मुसीबत बन गया है। उस पर कार्यवाही से कैसे बचा जाए का रास्ता प्राचार्य को बैक डोर से ज्वाइन कराकर खोजा जा रहा है। यह सब कुछ प्रभावहीन हो चुके पदाधिकारी कर रहे हैं। रजिस्टर के कोर्ट में सभी अनावेदकों के लिए दस्तावेज जमा करने की तिथि 13 .12 को एक पक्षकार ने स्वयं उपस्थित न होकर अनजान लोगों को भेजा था। जिन्हें अन्य द्वारा आपत्ती लेने पर हस्ताक्षर नहीं करने दिया गया। 
इस मामले में 15 जनवरी को डेट है और यहां से भी छत्तीसगढ़ डायोसिस के तथाकथित पदाधिकारी के कामकाज पर रोक है।