
24hnbc
खेल का बाबू, बाबू का खेल यह है मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप आत्मानंद की आत्मा......
- By 24hnbc --
- Friday, 25 Aug, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर, 26 अगस्त 2023।
बिलासपुर के आत्मानंद स्कूल में पदस्थ एक पीटीआई को उनकी डीई के बावजूद जिला शिक्षा कार्यालय में प्रभारी खेल अधिकारी बना दिया गया। यह पीटीआई नाम के अनुरूप बेहद गुप्त तरीके से काम करता है। पीटीआई जिसकी जिम्मेदारी किसी आत्मानंद स्कूल में खेल के लिए छात्रों को तैयार करने की है वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबू बन गया, और बाबू बनने के बाद उसने जेडी कार्यालय में भी ऐसी ही नियुक्ति कर डाली डीई चलते जिला शिक्षा कार्यालय में नियुक्ति कैसे हो गई हाल ही में एक विवादास्पद पीटीआई को कोरबा जाने वाली टीम का दल प्रमुख बना दिया गया। मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना आत्मानंद का डायरेक्ट कंट्रोल जिले के कलेक्टर के पास होता है। स्कूल में खेल का बजट पर्याप्त है, यह इतना है कि इस पर पीटीआई, प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक शिक्षा की लार घुटनों तक टपकती दिखाई देती है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले, प्रमोशन, अवकाश, अनुकंपा सब में अनियमितता लेनदेन की खबरें प्रकाशित होती हैं पर खेल इसके सूत्र पीटीआई के पास है की खबरें प्रकाशित नहीं होती हैं इससे भी यह पता चलता है कि स्कूली खेल कूद के पीटीआई की प्रबंधन क्षमता कितनी कुशल है।