
24hnbc
यूजीसी की नेट टीम ने सीएमडी ने दी दस्तक 2 दिन का है निरीक्षण कार्यक्रम
- By 24hnbc --
- Monday, 04 Apr, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर- शहर के सबसे पुराने कॉलेज में से एक सीएम दुबे पीजी कॉलेज में आज से मेक टीम का दो दिवसीय दौरा प्रारंभ हुआ है। बताया जा रहा है कि नैक टीम की अगुवाई गुजरात राज्य के एक विश्वविद्यालय के कुलपति के हाथ में है। नैक टीम की निरीक्षण की खबर पूर्व से होने के कारण कॉलेज आम दिनों से हटकर आज कुछ ज्यादा ही तैयार दिखाई दे रहा है गेट से लेकर कॉलेज के अंदर तक रेट कालीन दोनों और गमले मुख्य दरवाजे पर 3 व्हीलचेयर और गेट पर आरती की थाली यह बता रहा है कि कालज के भीतर सब कुछ प्रबंधन ने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है यहां तक कि रोज सामान्य वेशभूषा में आने वाला स्टाफ आज टाइम लगाए नजर आ रहा है महिला स्टाफ अनिवार्य रूप से भारतीय परिधान में नजर आई गेट पर औपचारिक पूछताछ के बाद ही किसी को अंदर जाने की अनुमति है। पुलिस और राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर जगह जगह दिखाई दे रहे थे हर फैकल्टी के बाहर सूचना प्रदान करने वाले बोर्ड अनिवार्य रूप से लगे दिखाई दे रहे थे सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण दल अध्ययन व शोध परख विषयों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है बजाय ऊपर ही टीम के यह भी सूचना मिली है कि नेट का एक निरीक्षण दल 5 तारीख से जेपी वर्मा कॉलेज के लिए क्षण के लिए भी आने वाला है।
