
24hnbc
प्रतिनियुक्ति, सस्पेंशन, वेतन पूरी धोखाधड़ी बिलासपुर शिक्षा विभाग में ही
- By 24hnbc --
- Thursday, 17 Feb, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। 200 प्रतिनियुक्ति 900 का सीधा अर्थ है नौ दो ग्यारह जो बिलासपुर शिक्षा विभाग में चल रहा है। नई जानकारी के मुताबिक नाम भोला राम बर्मन व्याख्याता रायगढ़ का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है और वे ओबीसी वर्ग से आते हैं किंतु एसटी के प्रमाण पत्र पर शिक्षा विभाग में व्याख्याता हो गए। नियुक्ति रायगढ़ में थी मामले में हल्ला होता था, शिकायतें होती थी, लिहाजा आराम से नौकरी करने के नाम पर कोटा बिलासपुर प्रतिनियुक्ति पर आ गए थे। फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच जिस गति से चल रही थी उस पर कार्यवाही भी हुई जाति सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने के कारण भोलाराम बर्मन को 5 अक्टूबर के दिन सस्पेंड कर दिया गया। निश्चित ही सस्पेंशन ऑर्डर रायगढ़ से बिलासपुर भेजा गया किंतु कोई गड़बड़ियां तो बिलासपुर शिक्षा विभाग में ही होती है लिहाजा सस्पेंशन ऑर्डर खो गया और अब मिलने की खबर है ऐसे में अक्टूबर से लेकर जनवरी तक का वेतन तो निकाला ही जा चुका है । राजधानी में बैठे अधिकारी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में कई बार इस आशय का आदेश जारी कर चुके हैं कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामलों में जिस किसी को भी बर्खास्त किया जाए उसे संबंध में विधि प्रकोष्ठ को समय रहते सूचित कर दिया जाए, जिससे बर्खास्तगी पूर्व उच्च न्यायालय में शिक्षा विभाग की ओर से केबीयट लगाई जा सके जिससे बर्खास्त शासकीय कर्मचारी को न्यायालय से सीधे स्टे न मिल पाए किंतु बिलासपुर में सब संभव है ऐसा कैसे हो गया कि रायगढ़ में 5 अक्टूबर को भोलाराम बर्मन का बर्खास्तगी आदेश जारी हुआ और भोलाराम बिलासपुर कोटा में प्रतिनियुक्ति करा कर बैठे थे यहां पर बर्खास्तगी आदेश नहीं पहुंचा और 5 महीने से आराम से वेतन निकाला जाता रहा आखिर भोलाराम ने ऐसा खेल रचा तो माल कितना खर्च किया..... क्योंकि बिलासपुर शिक्षा विभाग विधि प्रकोष्ठ स्थापना शाखा वेतन शाखा में बिना लिए दिए तो कोई कागज घूमता ही नहीं है। इस पूरे मामले का कोई ना कोई लिंक वर्तमान प्रतिनियुक्ति खेल से है यह कागजों का दबाना अपने खास को कहीं से भी वेतन उपलब्ध कराना शिक्षा विभाग के स्थापित गैंग का काम है और जांच एजेंसी इसी गैंग के कंप्यूटर को डिकोड नहीं कर पा रही है या यूं कहें कि करना नहीं चाहती।