24hnbc
सिमगा में आज सतनामी समाज सम्मेलन में शामिल हुए , मुख्यमंत्री
- By 24hnbc --
- Saturday, 26 Dec, 2020
बिलासपुर/ बलोदा बाजार (24 एच एन बी सी) । बलौदा बाजार भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ जहां पर आज गुरु घासीदास दास जयंती मनाया गया साथ ही मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम जय स्तंभ में घासीदास बाबा की पूजा अर्चना करते हुए माथा टेक कर कार्यक्रम की शुरुआत की जहां पर उन्होंने गुरु घासीदास बाबा की जो कार्यकृति ,कार्यशैली है उसके बारे में बताते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने सभी मानव समाज को मनखे मनखे एक समान की समरसता में चलने का आह्वान किया है उसी प्रकार से हमें भी हमेशा भाईचारे की बंधुत्व भावना से रहना चाहिए जिस प्रकार से एक स्त्री अपने गले में हार और पूरे गहनों से सुसज्जित रहती है पूरे शरीर में गहनों का आवरण बना होता है ठीक उसी प्रकार से हमें भी अपने जीवन में सत्य की प्रतीक का आवरण हमेशा बनाए रखना चाहिए कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए हमेशा सत्य की ही रास्ता में चलना चाहिए घासीदास बाबा ने सभी मानव समाज को साधते हुए अपने जीवन यापन किया है उसी प्रकार से आज का कार्यक्रम सभी संप्रदाय के लोगों को मिलकर एकजुटता रहना चाहिए इस प्रकार से बात कही।छत्तीसगढ़ शासन के 2 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हमेशा ही विकास कार्यों पर ध्यान ज्यादा केंद्रित किए हैं और धान का उचित मूल्य 2500 महुआ और तेंदूपत्ता की भी मूल्य में वृद्धि करने की बात कही और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हमेशा ही उत्कृष्ट सेवाएं की जा रही है इस प्रकार से हामी भरते हुए सभा को संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु नगरीय प्रशासन मंत्री शिवडहरिया, गिरीश देवांगन, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, सुरेंद्र सिंह और अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।