No icon

24hnbc

पटवारी संघ का समर्थन करने पहुँची लता उसेंडी कहां मांग जायज

कोंडागांव ( 24 एचएनबीसी)। जिले के पटवारी अपनी मांगो को लेकर 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल डटे हुए हैं। पटवारियों की इन माँगो को लेकर राज्य सरकार के द्वारा अब तक कोई जबाब नहीं आया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पटवारी संघ लम्बे समय तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रह सकते हैं । पटवारी की इन मांगों का समर्थन करने राजनेतिक पार्टी के नेता भी हड़ताली मंच पर पहुंच रहे हैं । कोंडागांव में हड़ताल में डटे पटवारियों का समर्थन करने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी भी पहुंची । लाता उसेंडी ने कहा कि पटवारियों के हड़ताल में जाने से कोंडागांव जिला के पांचो तहसील के सारे कामकाज पूरी तरह से ठप्प पड गए हैं। जिसके चलते किसान व आम नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लता उसेंडी ने पटवारियों की मांग को जायत बताया, साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार को उनकी मांग को पूरा करने की अपील की ।