![](https://24hnbc.com/uploads/1608716044.jpg)
24hnbc
जैन मंदिर में चोरी गिरफ्तारी न होने से समाज में रोष कल अकलतरा बंद
- By 24hnbc --
- Tuesday, 22 Dec, 2020
बिलासपुर। 24 एचएसबीसी । अकलतरा जैन मंदिर में चोरी के आरोपी ना पकड़े जाने के कारण 24 दिसंबर को अकलतरा का बाजार बंद रखा जाएगा। बंद का आवाहन जैन समाज ने किया है प्राप्त जानकारी के आधार पर 17 दिसंबर को जैन मंदिर में महावीर स्वामी की मूर्ति और उसका छत्र चोर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर की शक्ल तो नजर आ रही है, किंतु आज तारीख तक गिरफ्तारी ना होने के कारण समाज में रोष है, और इसी कारण बंद का आवाहन किया गया। इस संबंध में जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चोर बाहरी है और टीम बनाकर सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा।