![](https://24hnbc.com/uploads/1608609811.jpg)
24hnbc
दो रुपया किलो बिका प्याज, मंडी में भाव हो रही भारी कम
- By 24hnbc --
- Monday, 21 Dec, 2020
( 24 एचएनबीसी)। महू रोड कृषि उपज मंडी में सोमवार को नया प्याज दो रुपये और पुराना 2.30 रुपये प्रति किलो के भाव से बिका। पिछले 10 दिन से लगातार प्याज की भाव में गिरावट बनी हुई है। लगातार भाव कम होने से किसानों में निराशा है। अच्छा प्याज थोक में 19 रुपये तक बिक रहा है, हालांकि खुदरा बाजार में 40 रुपये प्रति किलो ही प्याज बिक रहा है।
सोमवार को 5469 कट्टे नए प्याज की आवक रही और 200 रुपये से 1891 रुपये प्रति क्विंटल जबकि 2980 क्विंटल पुराना प्याज 230 से 1329 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। औसत भाव 980 से 1210 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। किसान सुरेश धाकड़ ने बताया कि नया प्याज पुराने से महंगा बिक रहा है, लेकिन औसत भाव बहुत कम है।जिन किसानों ने दो रुपये किलो में प्याज विक्रय किया, उनकी लागत भी वापस नहीं मिल रही है। मजबूरी है, घर में कितने दिन रखकर अच्छे भाव का इंतजार करें। सरकार को समर्थन मूल्य देना चाहिए, ताकि छोटे किसानों को नुकसान से बचाया जा सके। इसी तरह सैलाना रोड मंडी में 1313 कट्टे लहसुन की आवक रही। भाव 2000 से 8729 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।
लगातार आ रहा मक्का
सोमवार को उपज मंडी में मक्के की आवक 447 क्विंटल रही और भाव 1299 से 1334 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इस बार मक्के की आवक लगातार बनी हुई और भाव 1100 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर ही चल रहे हैं। इसी तरह 6723 क्विंटल लोकवन गेहूं 1560 से 2186 रुपये, 26 क्विंटल चना विशाल 4014 से 4141 रुपये, 13 क्विंटल चना इटालियन 3800 से 4650 रुपये, 542 क्विंटल डॉलर 4300 से 6002 रुपये, 6724 क्विंटल सोयाबीन 3500 से 4510 रुपये और 36 क्विंटल मटर 2600 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल बिका। कुल आवक 14511 क्विंटल रही। मंडी सचिव एसएन गोयल ने बताया कि सोमवार को लगभग 700 वाहन मंडी की नीलामी में शामिल किए गए हैं। प्याज के भाव तो अभी कम ही चल रहे हैं।