![](https://24hnbc.com/uploads/1608010921.jpg)
24hnbc
पाराघाट सरपंच 36 दिन से जेल में तब भी है सरपंच कौन करेगा बर्खास्त...?
- By 24hnbc --
- Tuesday, 15 Dec, 2020
बिलासपुर। मस्तूरी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 नवंबर 2020 को पारा घाट के सरपंच प्रदीप सोनी के पास से 140 बोतल कोरेक्स जप्त किया, उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट पेश किया गया और न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया आज तारीख तक सरपंच की जमानत नहीं हुई है। नियमों को देखते हुए जेल जाने के बाद सरपंच को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था। किंतु आज तक ऐसा नहीं हुआ सरपंच के जेल जाने की जानकारी जनपद पंचायत को थाने ने भेजी थी, उस पर क्या कार्यवाही हुई नहीं पता, सरपंच को बर्खास्त करने का अधिकार एसडीएम को है लेकिन एसडीएम कार्यालय में ऐसी कोई जानकारी नहीं है ऐसा लगता है कि बिलासपुर जिले में पंचायती राज व्यवस्था को लकवा लग गया है, और इसका इलाज जिले के आला अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं। थाने के स्टाफ ने बताया कि जनपद पंचायत को सूचना दी गई है जबकि मस्तूरी सीईओ ने कहा कि हमने समाचार देखने के बाद मस्तूरी थाने से लिखित में पत्र भेजकर सूचना प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू की है। आज तारीख तक हमको थाने से जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।