9 सूत्री मांग को लेकर धरना
प्रदेश के पटवारियों ने खोला मोर्चा राजस्व के कामकाज प्रभावित
- By 24hnbc --
- Sunday, 13 Dec, 2020
बिलासपुर । प्रदेशभर के पटवारियों ने नौ सूत्रीय मांग को लेकर खोल दिया मोर्चा इन 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी महासंघ का कहना है कि सरकार ने वादा किया था कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ हड़ताल पर बैठे पटवारियों का कहना है कि हम सरकार का विरोध नहीं, बल्कि किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं हमारी मुख्य मांगों में से यह 9 मांग पूरा होते ही हम अपने कामकाज पर पुनः लौट जाएंगे हमारी मांगे यह हैं।
भुइयां की समस्या दूर करते हुए समाधान की मांग, जिनकी उम्र 45 साल या सेवाकाल 20 वर्ष से अधिक हो चुका हो, उन्हें राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति किया जाए, विभागीय जांच पूर्ण न हो तब तक किसी भी पटवारी पर एफआईआर दर्ज न हों, महंगाई को देखते हुये फिक्स टीए 1000 प्रतिमाह किया जाए, स्टेशनरी भत्ता 1000 प्रति माह किया जाए और इसे प्रति वर्ष बढ़ाया जाए। साथ ही कार्य संपादन करने के लिये कार्यालय किराया दिया जाए, नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारियों को नक्सली भत्ता प्रदान किया जाए, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो, अतिरिक्त हल्के के प्रभार के लिये पटवारियों के मूल वेतन का 50 प्रतिशत राशि भत्ता दिया जाये, वेतन विसंगति दूर किया जाये।चल रही है धान खरीदी प्रदेश के पटवारियों का इस तरह से आंदोलन करना बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है। प्रदेश में धान खरीदी जारी है, जिसमें पटवारियों का कार्य पर बने रहना अति आवश्यक है। उनके नहीं होने से एक तरफ जहां किसानों को बड़ी दिक्कत पेश आ रही है, तो दूसरी तरफ सरकार का राजस्व का कामकाज पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।