No icon

दुर्गा पटेल

नौकरी देने वाले बनो इस स्लोगन के साथ चल रही है ठगी की चेन

बिलासपुर। शहर में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी के कई मामले हैं। किंतु उससे ज्यादा मामले मल्टी मार्केटिंग मैनेजमेंट मे ठगी के हैं। नौकरी मांगने वाले नहीं देने वाले बनो का स्लोगन लगाकर मार्केटिंग का काम इन दिनों फैशन बन गया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में के अंतर्गत रहने वाली दुर्गा दुबे ने तारीख 7 दिसंबर को सेफ शॉप नाम की कंपनी के दो लोग जिनमें से एक मनीष जायसवाल और दूसरा अंकिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने पैसे कमाने का लालच देकर उससे 15 हजार रुपए इस भरोसे कंपनी में डलवाया की पसंद ना आने पर 15 हजार रुपए वापसी के योग्य है। टिफिन बेचकर अपनी घर गृहस्ती ने पति की मदद करने वाली दुर्गा दुबे ने बच्चों की बचत राशि से 15 हजार रुपए सेफ शॉप में दिया। और जब उसे लगा कि यह काम उसके लायक नहीं है तो उसने रकम वापस मांगी किंतु कंपनी के नाम पर मिलने वाले अंकिता और मनीष ने उल्टे शिकायतकर्ता को चमकाना शुरू कर दिया । इन दिनों सेफ शॉप नाम की कंपनी रामायण और गीता के साथ टॉकिंग टेल जैसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रही है। वैसे तो कंप्यूटर चीप आधारित यह प्रोडक्ट बाजार में तीन से चार हजार रुपए में मिलना चाहिए। किंतु मल्टी लेवल मार्केटिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर इसे 15 हजार में देती है ।और यही पहचान कमीशन के रूप में अपलाइन और डाउन लाइन में बढ़ता है अब देखने लायक यह होगा कि 15 हजार रुपए की ठगी की शिकायत पर सरकंडा थाना कब संज्ञान लेगा। 

  • ठगी का मामला