No icon

कपासिया कला गांव का मामला

खेत में जुआ खेलते पकडा़ए दस

बिलासपुर: कोटा पुलिस की टीम को कपसियाकला गांव के खेत में फड़ सजाकर जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे दस जुआरियों को धरदबोचा। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 50190 नकदी व ताश पत्ती जब्त किया है।  

कोटा पुलिस को कपसियाकला गांव के खेत में फड़ सजाकर जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। बताया जा रहा है कि जुआरी जगह बदल-बदलकर जुआ खेलते थे। जुआरी जंगल व खेत को जुआ खेलने का स्थान बना लिए थे। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करने कोटा थाना प्रभारी को निर्देशित किया। इस आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए जुआ खेलते ग्राम पटैता निवासी रवि पिता गोवर्धन साहू (25 ), बलराम साहू पिता काशी (50 ), ग्राम दर्रीकापा निवासी राकेश पिता रमेश अनंत(31), ग्राम घोंघाडीह निवासी संत कुर्रे पिता चंद्र प्रकाश कुर्रे (37), रमेश कुमार पिता रामझूल सतनामी (43 ), राजाराम पिता क्षेत्र खांडे(45),ग्राम बरद्वार निवासी राजेंद्र पिता रामदास मानिकपुरी(26), ग्राम कपसियाकला निवासी चरण अनंत पिता मथुरा(27), ग्राम खैरझिटी निवासी हेमलाल सतनामी पिता लक्ष्मण सतनामी (36 ),व तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढनढन निवासी श्यामसुंदर पिता स्व.बद्रीप्रसाद निर्मलकर (36)को धरदबोचा। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 50190 नकदी बरामद किया है।