No icon

मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल करने की बात

सात सूत्रीय मांगों को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने राजस्व मंत्री को दिया ज्ञापन

24hnbc.com
बलौदाबाजार/रायपुर, 9 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
 राजस्व मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छ.ग. शासन को आज कनिष्क प्रशासनिक सेवा संघ सुधरने एक आवेदन दिया जिसमें झलप तहसीलदार के साथ हुई मारपीट की घटना से क्षुब्ध होकर तथा शासन द्वारा पूर्व में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के हित में जारी आदेशों एवं घोषणाओं के आज दिनांक तक क्रियान्वयन न होने के कारण हड़ताल में जाने की बात आई सामने जिसमें कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने बताया कि दिनांक 08/07/2024 का उपतहसील झलप जिला महासमुंद में पदस्थ नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ न्यायालयीन कार्य के दौरान हुई मारपीट से समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि उक्त घटना शासन द्वारा पूर्व में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के हित में जारी आदेशों एवं घोषणाओं के आज दिनांक तक क्रियान्वयन न होने के कारण घटित हुई है। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की लंबित मांगे इस प्रकार 
1. छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक-496/05/2022/सात-2 दिनांक 12/06/2023 द्वारा द्वारा राजस्व न्यायालयो में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया था, किन्तु उक्त आदेश का कियान्वयन जिला स्तर पर नही होने से लगातार असुरक्षा के माहौल में कार्य करना पड रहा है। अत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारो को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराया।
2. तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर प्रमोशन में वर्तमान 60:40 के अनुपात को परिवर्तित कर पूर्व की भांति 50:50 के अनुपात को यथावत करन की घोषणा का कियान्वयन किया जावे।
3. नायब तहसीलदारों को राजपत्रित का दर्जा देने की घोषणा का कियान्वयन किया जावे।
4. वेतन विसंगती के कारण तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार व्यधित है। अतः वेतन विसंगती दूर किया जावे।
5. प्रोटोकॉल, लॉ एण्ड ऑर्डर एवं मैदानी कार्यों के लिए वाहन व्यवस्था या वाहन भत्ता प्रदान किया जावे।
6. राजस्व न्यायालय के कुशल संचालन हेतु प्रत्येक पीठासीन के लिए एक वाचक, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक भृत्य प्रदान किया जावे एवं लैपटॉप / कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिन्टर एवं स्टेशनरी फड, फर्नीचर की व्यवस्था की जावे।
7. छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र कमांक-495/05/2022/सात-2 दिनाक 12/06/2023 द्वारा तहसीलदार/ नायब तहसीलदार का संलग्नीकरण न किया जाए एवं अधीक्षक / सहायक अधीक्षको का तहसीलदार / नायब तहसीलदारो का प्रभार नही दिये जाने संबंधी आदेश का कियान्वयन जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाए।की मांगो के संबंध में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए संघ के सभी सदस्य दिनांक 10/07/2024 से 12/07/2024 तक कुल 03 दिवस का सामूहिक अवकाश लेकर सांकेतिक हड़ताल पर रहने एवं उसके पश्चात भी शासन के द्वारा हमारी उपरोक्त मांगो की उपेक्षा किये जाने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़तान पर जाने के लिए बाध्य होने की बात कही।