![](https://24hnbc.com/uploads/1717245827.jpg)
24hnbc
बिजली विभाग के व्यवहार से क्षुब्ध उपभोक्ता अपने कारनामे भी देखें
- By 24hnbc --
- Friday, 31 May, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 1 जून 2024।
आगरा जिले की 5 से 7 कॉलोनी इस भीषण गर्मी में चर्चा में है क्योंकि यहां किसी भी घर में ऐसी नहीं लगा है। कॉलोनी में रहने वालों ने ऐसी के स्थान पर पेड़ लगाए खूब लगाए और इसका लाभ यह हुआ कि अब जब पारा 45 प्लस पर चल रहा है इनका काम पंखे और कूलर में ही हो जाता है।
दूसरी और बिलासपुर के पौष क्षेत्र के कॉलोनी विद्यानगर में एक ऐसा अपार्टमेंट है जिसमें 120 फ्लैट है और इस अपार्टमेंट में एसी की संख्या 300 से 350 के बीच है किसी फ्लैट में तीन तो किसी में पांच एसी तक लगे हैं।
बिजली की अनियमित सप्लाई या पावर कट पर उपभोक्ता का गुस्सा जायज है गुस्से में समस्या का पूरा ठीकरा विद्युत मंडल पर फोड़ने से पहले उपभोक्ता यह भी देख की वह अपने घर में कितने उपकरण का उपयोग विद्युत विभाग की नजरों से बचकर करते हैं। विद्युत मंडल में कनेक्शन के लिए जमा होने वाली रिपोर्ट में प्रत्येक कमरे में एक पंखा एक बल्ब एक प्लग से ज्यादा का उल्लेख नहीं होता। घपलो का प्रारंभ यही से है गर्मी के मैं जून में विद्युत खपत अधिकतम स्तर पर होती है ट्रांसफार्मर साथ छोड़ देते हैं। विद्युत मंडल की कार्यप्रणाली में हजारों खामियां हैं पर उन सब का कारण उन्हीं को बताकर हम अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते केवल हर महीने बिजली का बिल पटा देना पर्याप्त नहीं है।