![](https://24hnbc.com/uploads/1714049622.jpg)
24hnbc
ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग के बाद रहे सतर्क
24hnbc.com
बिलासपुर, 25 अप्रैल 2024।
ऑनलाइन परिवहन सुविधा का उपयोग करते हो तो सावधान.... ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पहले ऑनलाइन टैक्सी बुलाई जाती है बाद में इस सुविधा को दो पहिया सेक्टर में भी लागू किया गया। ऐसा सुनने में आ रहा है कि जब कभी कोई युवती दो पहिया टैक्सी को बुक करते हैं तो इस बात की भी संभावना होती है कि बुकिंग के समय बुक करने वाले के मोबाइल नंबर पर वाहन का नंबर भी आता है। यदि अन्य किसी नंबर की दुपहिया आती है तो उसे पर कभी भरोसा ना करें, ना ही यात्रा करें।
यह आपके जीवन के साथ खतरनाक हो सकता है, बेहतर होगा राइड कैंसिल करें और कस्टमर केयर पर इस बात की शिकायत करें।
रायपुर और बिलासपुर में ऐसी शिकायतें मिल रही है।
नोट - पूरा समाचार एक यूवती के मोबाइल की बातचीत के रिकॉर्ड पर है। बातचीत में बार-बार जाति विशेष को केंद्र बिंदु बनाया जा रहा अतः बातचीत की रिकॉर्डिंग समाचार के साथ प्रसारित नहीं की जा सकती)