No icon

24hnbc

बिलासपुर में स्थित एक यूनिट की प्रगति शायद नहीं भा रही अन्य प्रतिस्पर्धियों को

24hnbc.com
गुमनाम और एक शुभचिंतक इन दो श्रेणी की शिकायतें हमेशा किसी षड्यंत्र की ओर इशारा करते हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार के सामने ऐसी शिकायतें बढ़ती जा रही है। हाल ही में रक्षा, सुरक्षा उत्पादनों की एक इकाई प्रगति का नाम डालते हुए ऐसी ही एक शिकायत चर्चा का विषय बनी है। देश की बड़ी कंपनियों के लिए भी आश्चर्य का विषय है कि बिलासपुर में यह कंपनी स्टार्टअप के रूप में काम शुरू की और आज अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ रही है, कंपनी संचालकों का कहना है कि उनकी यह इकाई देश के भीतर मौजूद हर नियम और कानून का पालन करती है। उनके उत्पाद देश-विदेश के मानकों पर खरे हैं साथ ही खुली प्रक्रिया में कंपनी पूरे ईमानदारी के साथ प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेती है ऐसे में जब उसे वर्क आर्डर मिलते हैं तो इससे यही संदेश जाता है की उत्पादन इकाई अपने क्षेत्र में तेजी से विश्वास जीत रही है।संचालक ने यही कहा।
हम ऐसा मानते हैं की रक्षा क्षेत्र की इकाई भले ही वह निजी क्षेत्र की हो उसके संचालकों के नाम और उत्पादन इकाई की फोटो प्रकाशित करना पत्रकारिता के परंपरा के खिलाफ है। जब बैंक की फोटो बिना अनुमति नहीं छपना चाहिए तो किसी रक्षा क्षेत्र की इकाई की फोटो भी नहीं छपनी चाहिए।