No icon

शराब की अवैध कारोबार बंदी को लेकर विधायक लामबंद अनिश्चितकालीन धरना

शराब की अवैध बिक्री बंद नहीं होगी तब तक नहीं उठेगा ..... इंद्र कुमार साव

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 5 फरवरी 2024।
"नशा नाश के कारण होता है" और इसी बात को जह़न में लेकर के भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव के द्वारा नशाखोरी बंद के नारे के साथ आज जयस्तंभ चौक भाटापारा में धरना पर बैठ गए और आज सैकड़ो की तादाद में भारी भीड़ भी धरने स्थल पर दिखाई दिए। पूरा मामला बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र का है और जहां पर निवास करते हैं भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव जो अभी नवनिर्वाचित विधायक बने हैं जिन्होंने बताया कि पूरे मेरे क्षेत्र अंचल में जब भी मैं चुनाव के प्रचार में था तब भी और अभी भी जब जा रहा हूं तब भी लगातार मुझे महिलाओं के द्वारा यह सुनने को मिल रहा है कि क्षेत्र में लगातार शराब बिक्री बढ़ रही है शराब के अलावा भी कई सारे नशीले चीज कभी इस्तेमाल आज के युवा लोगों के द्वारा भी किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में बहुत ही नशाखोरी की लत पड़ गई है और मेरा उद्देश्य शराब को बंद करने का नहीं है बल्कि उसमें लगाम लगाने का है साथ ही साथ में तो यही कहूंगा कि सरकारी शराब जो बिक रहा है वह बिके मगर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री ना हो मेरा उद्देश्य सिर्फ इस धरने पर बैठने का यह है कि मैं प्रथम नागरिक के रूप में दर्ज प्राप्त हूं और जनप्रतिनिधि हू साथ ही साथ मैं एक विधायक होने के नाते अगर इस तरह के कारोबार को अगर मैं शासन प्रशासन को अवगत कराऊंगा और करने के बावजूद भी अगर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ झुनझुना पकड़ाया जाएगा या दिखाया जाएगा तो मैं क्या समझूंगा, मेरे क्षेत्र में लोकप्रियता को देखकर के मुझे यहां पर विधायक रूप में लोगों ने चुना मगर आज विधायक की गरिमा का कोई मोल नहीं दिखाई दे रहा है इस कारण से आज बजट सत्र के प्रथम दिवस में यह निश्चिय किया कि अब जब तक क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं होगी या लगाम नहीं होगी तब तक मैं यहां से नहीं उठुंगां और यह अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ रहेगा इंद्र कुमार साव ने यह भी बताया कि वह लगातार शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं पहले भी एसडीएम कार्यालय को आवेदन देते हुए घेराव कीए, 1 तारीख को कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के नाम भी ज्ञापन सौंपें है मगर अभी तक लगभग इस प्रक्रिया में 15 दिन गुजर चुके हैं कार्यवाही के नाम पर सिर्फ शुन्य दिखाई दे रहा है इस कारण से यह आंदोलन जारी हो गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकथाम किस प्रकार से होगी खबर अभी बाकी है वह अगले अंक पर विभागों एवं उच्च अधिकारियों का वजन लेकर के खबर पूनःप्रकाशित की जाएगी...