No icon

24hnbc

यज्ञ स्थल से एम एल एम सेमिनार तक कोविड गाइड लाईन की समारोह पूर्वक अनदेखी

बिलासपुर। शहर में कोरोना की वैक्सीन किसे लगेगी यह कोई नहीं जानता किंतु वैक्सीन आने वाली है, इस सूचना मात्र से नागरिक और प्रशासन के बीच से इस संक्रमण का भय निकल गया है। रुद्रादीरुद्ध और मल्टी लेवल मार्केटिंग ( एम एल एम) कार्यक्रमों तक में कोरोना संक्रमण से बचने के कोई भी उपाय होते नहीं दिखाई दे रहे हैं । शासन गाइडलाइन जारी करके निश्चिंत है, और प्रबुद्ध नागरिक संतो के चरणों में तथा बेरोजगार प्रबंधन गुरु के चरणों में बैठकर निश्चिंत है। 1 को यज्ञ के धुए से निश्चिंता मिल रही है। तो दूसरे को सफलता के मंत्रों से निश्चिंत कर दिया है। इन दोनों दृश्यों को जिस किसी को भी देखना हो वह मुंह पर मास्क और अपना सेनीटाइजर लेकर कार्यक्रम स्थल पर चला जाए। अप टू डेट कोट टाई पहने बेरोजगारों की जिंदगी से काम और रुपए की समस्या समाप्त होने और करने की कक्षाएं सीएमडी कॉलेज के पास स्थित तीनों हाल मे प्रति शुक्रवार और रविवार को होती है यहां पर गीत संगीत और धमाकों के बीच रॉकस्टार अंदाज में सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए फार्मूले बताए जा रहे हैं इन नामों की बरसात होती दिखाई देती है और इसी तरह का दृश्य व्यापार विहार में सुबह 5:00 बजे से दिखाई देता है बड़ी रकमो की रशीद कटा कर हवन के द्वारा कोविड को मारने के लिए ब्रह्ममुहूर्त में यज्ञ शुरू हो जाता है। यज्ञ से कोविड मरता तो इसे जनवरी 2020 में ही कर लिया जाना था। इसी तरह यदि एम एल एम से देश की बेरोजगारी के आंकड़े समाप्त होते और जीडीपी माइनस से प्लस होती तो इसे चोरी-छिपे क्यों? खुलकर आउटडोर कैंपेनिंग कर शुरू किया जाता और इसी तर्ज पर तो जेबीजे , सहारा जैसी कई कंपनियां लूट चुकी है। जिला प्रशासन अपने सेमिनार बेमीनार में व्यस्त है । गाइडलाइन बताकर यह माना जा रहा है कि प्रबुद्ध नागरिक इसका पालन कर रहे हैं। और कल तक जो पुलिस एनजीओ के समान काम कर रही थी, अब दिन भर चालान की वसूली में लग गई है। सब समझ रहे हैं कि सरकार का खजाना भरना है। किसान को देना है तो आम नागरिकों की जेब से निकालना भी जरूरी है।