24hnbc
एमईएस में लाल झंडे की जीत
- By 24hnbc --
- Thursday, 03 Dec, 2020
मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) जी वेस्ट वर्क्स कमेटी चुनाव 2020-22 में लाल झंडा लहरा गया है। इस चुनाव में ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लाइज यूनियन (एआइडीईएफ) से संबद्ध एमईएस एंप्लाइज यूनियन के सभी 7 प्रत्याशियों की एकतरफा जीत हुई है। करीब 6 साल बाद सुरक्षा संस्थान की सत्ता मिलने पर संगठन सदस्य जीत का जश्न मनाने में व्यस्त हैं।विदित हो कि एमईएस जी वेस्ट की वर्क्स कमेटी 7 नए सदस्यों को चुनने के लिए संस्थान में गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान किया गया। चुनाव अधिकारी की देखरेख में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने पर मतपेटियां कांफ्रेंस हाल में ले जाईं गईं। यहां पर शाम 5.30 बजे से मतों की गणना का क्रम शुरू हुआ। इस दौरान एमईएस कामगार यूनियन, एंप्लाइज यूनियन के साथ ही अन्य संगठनों के प्रत्याशी व उनके समर्थक मौजूद रहे। रात 8 बजे तक सभी सीटों के चुनाव परिणाम तय हो गए। चुनाव अधिकारी ने मतों की दोबारा गणना पूरी होने पर रात 9 बजे परिणाम घोषित कर दिए। इसमें एमईएस एंप्लाइज यूनियन के 7 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया।