![](https://24hnbc.com/uploads/1704895956.jpg)
24hnbc
लो जो गारंटी नहीं दी थी, यह है डबल इंजन सरकार
- By 24hnbc --
- Tuesday, 09 Jan, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 10 जनवरी 2024।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में जी एमपी सीजी के संवाददाता सुशील कुमार बखला मामले में ताजा जानकारी ये है कि भाजपा नेताओं की तरफ से माफी मांगी गई साथ ही सूरजपुर जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा आरोपी नेता पर कार्यवाही का भरोसा दिया गया वहीं मामले में पत्रकार द्वारा गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा ने कहा कि, ‘पीड़ित द्वारा दिया गया बयान दर्ज कर दिया गया है और बयान के आधार पर जांच की जाएगी. उसके बाद ही आरोपी पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बता दें कि यह घटना सरगुजा संभाग में आयोजित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के आयोजन में सूरजपुर जिले के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय कुमार अज्जू द्वारा, जी संवाददाता को भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारपीट की गई थी।
इस घटना के दूसरे दिन सर्किट हाउस, अंबिकापुर में मंगलवार 9 जनवरी की शाम 8:00 बजे सूरजपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल सरगुजा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष दास सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में पत्रकार के ऊपर हमला करने वाले नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय कुमार अज्जू की तरफ से जी संवाददाता से माफी मांगी गई, साथ ही सूरजपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि, ‘आने वाले दो-तीन दिनों में पत्रकार पर हमला करने वाले भाजपा पदाधिकारी के ऊपर संगठन कार्यवाही करेगा
इस सिलसिले में जी न्यूज संवाददाता सुशील बखला ने भड़ास से हुई बातचीत में कहा कि, ‘हम चाहते हैं कि भाजपा पदाधिकारी के ऊपर संगठन के द्वारा कार्यवाही की जाए साथ ही पुलिस के द्वारा जल्द से जल्द थाने में एफआईआर दर्ज हो उन्होंने बताया कि, ‘उनके चैनल द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया इसके अलावा जिले का पत्रकार संगठन भी उनके साथ खड़ा है।