No icon

24hnbc

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के डेली कलेक्शन में बड़ा घपला

 

वडोदराः गुजरात की नर्मदा जिला पुलिस ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और इससे संबंधित परियोजनाओं के दैनिक नकदी अकाउंट से 5.25 करोड़ रुपये की कथित चोरी के लिए इसकी प्रबंधक कंपनियों के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, एचडीएफसी बैंक की वडोदरा शाखा के मैनेजर ने इसके लिए प्रबंधक कंपनी राइटर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.इस संबंध में दर्ज शिकायत में कंपनी पर अक्टूबर 2018 से मार्च 2020 के दौरान यह धनराशि निकालने का आरोप है.शिकायत में कहा गया है, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू) प्रशासन को ऑफलाइन टिकटिंग और पार्किंग शुल्क की सेवाएं प्रदान कराने वाले एचडीएफसी बैंक ने राइट टू बिजनेस की डोरस्टेप कैश कलेक्शन सुविधा को आउटसोर्स किया था.’केवडिया (नर्मदा जिला) पुलिस थाने ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू कर दी है.सोमवार को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए नकदी इकट्ठा करने के लिए ‘राइटर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के साथ बैंक जुड़ा हुआ है.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के एक अधिकारी ने कहा, ‘एसओयू प्रशासन द्वारा रोजाना नकदी इकट्ठा करने के लिए एचडीएफसी बैंक सेवाएं मुहैया करा रहा है और ऑफलाइन टिकटिंग और पार्किंग फीस के माध्यम से इकट्ठा होने वाले शुल्क को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वडोदरा ब्रांच के अकाउंट में उसे जमा करा रहा है. प्राप्त होने वाली नकदी की रसीद एसओयू प्रशासन को जारी की जाती है.’कोविड-19 को लेकर लगाई गईं पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद एचडीएफसी बैंक के साथ रसीद मिलान किए जाने के दौरान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के ऑडिटर्स को पता चला कि राइटर बिजनेस कंपनी के अधिकारियों की ओर से जमा की गई रसीदें असल में वास्तिवक प्रविष्टियों (एंट्री) से मेल नहीं खातीं.